भाकपा (माले) द्वारा आयोजित “बदलो सरकार, बदलो बिहार” की न्याय यात्रा आज अपने आठवें दिन पालीगंज के दुल्हिनबाजार से आरंभ होकर अलीपुर, ग्राम मझनपुरा होते हुए विक्रम (पटना) पहुँची। रास्ते भर ग्रामीणों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं तथा नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं।

यात्रा बुद्ध चौक, छोटी टैंगरैला और नौबतपुर होते हुए आगे बढ़ी। यहाँ भी स्थानीय नागरिकों ने नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर संवाद स्थापित किया गया।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से फुलवारी विधायक माननीय गोपाल रविदास, अरवल विधायक महानंद सिंह, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, एप्वा नेत्री रीता वर्णवाल और वंदना प्रभा शामिल थीं।

फुलवारी शरीफ विधानसभा अंतर्गत पुरैनिया गांव (पुनपुन प्रखंड) में यात्रा के आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड अमर ने यात्रा का नेतृत्व करते हुए सभी आगंतुक नेताओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके पश्चात वहाँ एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक गोपाल रविदास ने कहा:
हम भले ही विधानसभा में संख्या में कम हैं, लेकिन फुलवारी शरीफ में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। यदि आने वाले चुनावों में महागठबंधन की जीत होती है, तो हम बिहार के हर नागरिक को उनका वाजिब हक और न्याय दिलाएंगे। अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।
इसके पश्चात न्याय यात्रा पुनपुन के नीमा गांव पहुँची, जहाँ जिला सचिव कामरेड अमर के नेतृत्व में यात्रा में शामिल सभी नेताओं को शॉल और मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। यहाँ ग्रामीणों एवं स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई।
सभा का संचालन कामरेड जय प्रकाश पासवान ने किया, जबकि अध्यक्षता विधायक गोपाल रविदास ने की। इस ऐतिहासिक जनसभा में अनेक प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए:
- राजा राम सिंह, सांसद, काराकाट
- गोपाल रविदास, विधायक, फुलवारी शरीफ
- संदीप सौरभ, विधायक, पालीगंज
- महानंद सिंह, विधायक, अरवल
- रामबली सिंह यादव, विधायक, घोसी
- एप्वा नेत्री रीता वर्णवाल, माधुरी गुप्ता
- मदन पासवान, मुखिया, अकौना
- जिला कमिटी सदस्य आनंदी पासवान और कमलेश जी
- एवं सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण
यह यात्रा बिहार में न्याय, समानता और विकास के लिए जनसमर्थन जुटाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास के रूप में आगे बढ़ रही है।